Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं. हालांकि, अभी खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने फोटो शेयर जानकारी दी है कि टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह का यह आखिरी आईपीएल (IPL) सीजन होगा. वह आखिरी बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.


...तो फिर टीम के अगले कप्तान कौन होंगे?


बहरहाल, अगर आईपीएल 2023 महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा तो फिर टीम के अगले कप्तान कौन होंगे? हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं किया गया है कि आईपीएल 2023 महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा, लेकिन तकरीबन तय माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में आखिरी बार दिखेंगे. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी के बाद टीम के कप्तान की रेस में बेन स्टोक्स सबसे आगे चल रहे हैं. इस बात की संभावना बेहद कम है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाएगी.






बेन स्टोक्स पर दांव खेल सकती है चेन्नई सुपर किंग्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में रवीन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन ऑलराउंडर को टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी से हटा दिया गया. जिसके बाद एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हो सकते हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान है. इस ऑलराउंडर ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. इस वजह से महेन्द्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स किस खिलाड़ी पर दांव खेलती है.


ये भी पढ़ें-


Video: उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा श्रेयस अय्यर का हैरतअंगेज कैच, देख कर हैरान रह जाएंगे आप


IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में अब टीम इंडिया हासिल कर सकती है जीत, जानें किस रणनीति से बदल सकता है गेम