IPL 2023, Harry Brook: आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है. हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर 13.25 करोड़ी की बड़ी बोली लगाई थी. ब्रूक ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम को जॉइन कर लिया है और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. अभ्यास सत्र के दौरान ब्रूक का बड़ा ही आक्रामक रूप देखने को मिला है. 


नेट्स पर छुड़ाए गेंदबाज़ों के छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैरी ब्रूक के अभ्यास का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रूक सबसे पहले ग्ल्व्ज़ और हेलमेट पहन कर नेट्स के अंदर जाते हैं. पहले तो वो कुछ क्लासी और ज़मीनी शॉट्स खेलते नजर आते हैं और फिर धीरे-धीरे आक्रामक रवैया अपनाते हैं और गेंदबाज़ों की धुनाई करना शुरू कर देते हैं.


वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे वह अपना नेचुरल गेम खेल खेलते हुए एक बाद एक छक्के लगाना शुरू कर देते हैं. बड़े-बड़े शॉट्स लगाने का उनका यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ब्रूक गेंदबाज़ों पर जमकर टूटते हैं और एक के बाद एक लगातार कई छक्के जड़ देते हैं. ब्रूक के इस अभ्यास को देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में हैं.






पहली बार होंगे आईपीएल का हिस्सा
ब्रूक पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. ब्रूक ने अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइज़ी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. बता दें कि ब्रूक इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक अपने इंटनेशनल करियर में कुल 6 टेस्ट, 3 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 809 रन, वनडे में 1 अर्धशतक के साथ 86 रन और टी20 इंटरनेशनल में 137.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 372 रन बनाए हैं. 


ये भी पढे़ं...


Shikhar Dhawan: खुद की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल करते शिखर धवन? जानें क्या मिला जवाब