रायडू के 3D ग्लास वाले ट्वीट पर BCCI नहीं लेगा कोई एक्शन
ABP News Bureau | 17 Apr 2019 06:25 PM (IST)
BCCI का मानना है कि टीम में सिलेक्ट नहीं होने की वजह से खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है.
नई दिल्ली: अम्बाती रायडू को भले ही वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है, पर उनके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए रायडू ने ट्वीट किया था, लेकिन बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है. बता दें कि रायडू को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और आल राउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गयी. इसके बाद रायडू ने ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिये उन्होंने थ्री डी चश्मे आर्डर कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिये उनकी ट्रिपल डाइमेंशन का हवाला दिया था. उसके एक दिन बाद ही थ्री डी का जिक्र आया. बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है, लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गयी है. इसलिये BCCI इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है. लेकिन इस समय भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं. निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिये कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए.''0 रायडू पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन असफलताओं के बाद विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गये.