कोरोनावायरस के प्रसार और देश में जारी लॉकडाउन के बीच हाल ही में खिलाड़ियों को निजी स्तर पर ट्रेनिंग की इजाजत केंद्र सरकार की ओर से दी गई. ऐसे में छोटे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा शार्दुल ठाकुर ने शनिवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू भी कर दी, लेकिन उनके इस फैसले से बीसीसीआई खुश नहीं है. जानकारी के मुताबिक शार्दुल ने ट्रेनिंग शुरू करने के लिए बीसीसीआई से जरूरी इजाजत नहीं ली.

शार्दुल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हैं. ऐसे में कॉन्ट्रेक्ट से जुड़े किसी भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले बोर्ड की इजाजत लेना जरूरी है, लेकिन ठाकुर ने ऐसा नहीं किया और मुंबई के करीब स्थित पालघर के दहानु क्रिकेट मैदान में ट्रेनिंग शुरू कर ली. उनके अलावा अभी तक टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने घर से बाहर ट्रेनिंग शुरू नहीं की.

'शार्दुल का कदम दुर्भाग्यपूर्ण'

बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई है क्योंकि वह अनुबंधित खिलाड़ी हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने ऐसा किया, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह अच्छा कदम नहीं है."

शार्दुल बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ग्रेड सी के तहत अनुबंधित हैं. शार्दुल से पहले अभी तक सिर्फ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ही अपने गांव के खेतों में दौड़ लगाते हुए और कसरत करते हुए देखा गया था. हालांकि वो भी नेट प्रैक्टिस से दूर थे.

रेड जोन में नहीं की ट्रेनिंग, लेकिन इजाजत जरूरी

हालांकि बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि शार्दुल ने जिस जगह ट्रेनिंग शुरू की, वो रेड जोन में नहीं आता, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से इजाजत लिए बिना ऐसा किया, जो सही नहीं है. मुंबई और महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

महाराष्ट्र में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 44,582 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 1,517 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,583 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं मुंबई में अभी तक 28,817 केस आए हैं, जिनमें से 949 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें

शार्दुल ठाकुर ने शुरु किया नेट सत्र, लॉकडाउन में नेट प्रेक्टिस करने वाले पहले BCCI अनुबंधित क्रिकेटर बने

IPL की वापसी पर बोले शिखर धवन- 'टूर्नामेंट के होने से दुनिया में फैलेगी सकारात्मकता'