BCCI New Chief Selector Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर के लिए अजीत अगरकर को चुना है. अगरकर ने लंबे समय तक भारत के लिए खला है और वह अपने अनुभव से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं. अगरकर से पहले लंबे समय तक कोई बड़ा नाम चीफ सेलेक्टर के पद पर नहीं रहा है. इसके पीछे की वजह चीफ सेलेक्टर की सैलरी बताई जाती थी. हालांकि, अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी में तीन गुना इज़ाफा किया है. 


कहा जा रहा था कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कम कम सैलरी के चलते इस पोस्ट के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. हालांकि, अब बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर की सैलरी बढ़ा दी है. पहले चीफ सेलेक्टर को सालाना एक करोड़ रुपये सैलरी मिलती थी. 


भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर को पहले सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसमें तीन गुना का इज़ाफा किया गया है. 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब चीफ सेलेक्टर को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे. वहीं सेलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपये सालाना सैलरी के तौर पर दिए जाते थे, इसमें भी बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि बाकी सदस्यों की सैलरी अभी निर्धारित नहीं की गई है.


चेतन शर्मा थे चीफ सेलेक्टर 


गौरतलब है कि अजीत से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर थे. वह लंबे समय तक इस पद पर रहे, लेकिन एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही चीफ सेलेक्टर का पद खाली था. 


बता दें कि अजीत अगरकर अभी छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में वह अगले हफ्ते अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं अगले हफ्ते अजीत अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें...


ODI वर्ल्ड कप से बाहर होने पर इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक छोड़ दी कप्तानी