भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (सीनियर) की अनुबंध सूची जारी कर दी है. यह अनुबंध अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक होगा. बीसीसीआई की नई अनुबंध सूची में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध मिला है, तो कुछ खिलाड़ियों को अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को तीन कैटगरी में सैलरी का भुगतान करती है. ये कैटगरी ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी होती हैं. 


BCCI ग्रेड ए वाली खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड बी वाली खिलाड़ियों को 30 लाख और ग्रेड सी वाली खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना देती है. इस बार ग्रेड ए में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इसमें हरमनप्रीत कौर, पूनम यादव और स्मृति मंधाना शामिल हैं.