Sourav Ganguly New House Price Kolkata: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में एक नया घर खरीदा है. वे अभी तक अपने 48 साल पुराने पुश्तैनी घर में रहे रहे थे. लेकिन अब गांगुली ने अपना पता बदल लिया है. उन्होंने कोलकाता के लोवर रॉडन स्ट्रीट में यह घर लिया है. गांगुली के दो मंजिला इस मकान की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही इस घर में शिफ्ट हो जाएंगे. गांगुली ने घर खरीदने के बाद प्रतिक्रिया दी और खुशी जाहिर की है. 


टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान गांगुली अपने क्रिकेट करियर के दौरान अक्सर चर्चा में रहते थे और यह सिलसिला अब भी जारी है. गांगुली के पुश्तैनी घर की काफी तारीफ हुई है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उस घर पर उनके साथ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर खाना खा चुके हैं. सचिन के साथ-साथ टीम के दूसरे खिलाड़ी भी गांगुली के उस पुश्तैनी घर में वक्त बिता चुके हैं. 


'द टेलीग्राफ' में छपी खबर के मुताबिक गांगुली ने घर खरीदने के बाद कहा, ''मुझे खुशी है कि मेरे पास अपना घर है. मैं अपने पिछले घर में करीब 48 साल रहा. उस घर को छोड़ना थोड़ा मुश्किल रहा.''


गौरतलब है कि गांगुली की गिनती भारत के सफल कप्तानों में की जाती है. उन्होंने 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए हैं. इस दौरान गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. वे 113 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. गांगुली ने 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ की दमदार बैटिंग, वाइफ अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट


IPL 2022: इस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए जोश हेजलवुड, टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी