Saurav Ganguly On Rahul Dravid: T20 वर्ल्ड कप इस साल आस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा. बहरहाल, इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी 4 महीने बाकी हैं, लेकिन ज्यादातर टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड (Ireland) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, जो संभवतः टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम का हिस्सा होंगे.


इंग्लैंड सीरीज से होगी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी


दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होगी. वहीं, इस सीरीज से मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान की भूमिका में हैं.


'T20 World Cup पर कोच राहुल द्रविड़ की नजर'


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नजर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बेस्ट टीम बनाने पर है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, जो संभवतः टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), हर्षल पटेल (Harshal Patel) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही थी, लेकिन उसके बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने आगामी दोनों मैच जीते. इस तरह 4 मैचों के बाद सीरीज 2-2 से बराबरी पर है.


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए