BCCI President: पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) आज (18 अक्टूबर) BCCI के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. वह इस बोर्ड के 36वें अध्यक्ष हैं. बोर्ड अध्यक्ष की रेस में वह अकेले ही शामिल थे. उनके अलावा अन्य किसी ने इस पद के लिए नामांकन नहीं भरा था.


रोजर बिन्नी के लिए भारतीय क्रिकेट जगत में खासा सम्मान है. स्टेट एसोसिएशंस से लेकर बीसीसीआई अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर उनके काम की तारीफ करते रहे हैं. उन्हें अपने पद का दुरुपयोग न करने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है.


रोजर बिन्नी के बारे में कहा जाता है कि जब वह टीम इंडिया के चयनकर्ता थे तो उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा रहे थे. ऐसे में जब कभी भी भारतीय टीम के चयन के लिए स्टुअर्ट बिन्नी का नाम आता तो वह मीटिंग छोड़े देते थे. वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि सिलेक्टर्स अपनी राय खुलकर रख सकें और निर्णय ले सकें.


हालांकि उनके कार्यकाल में ही उनके बेटे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. रोजर बिन्नी साल 2012 में बीसीसीआई के चयनकर्ता चुने गए थे. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल खेले. वह आखिरी बार साल 2016 में इंटरनेशनल मैच खेले थे.


रोजर बिन्नी पर BCCI चयन समिति के सदस्य रहने के दौरान निजी हित साधने के आरोप भी लग चुके हैं हालांकि जब उन पर यह आरोप लगा था तो उन्होंने फौरन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य
रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय मैच खेले हैं. बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 124 इंटरनेशनल विकेट और 1459 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी और करियर का आखिरी मुकाबला भी पाक टीम के खिलाफ ही खेला. वह 1987 में रिटायर हो गए थे.


क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोजर बिन्नी ने एशियाई क्रिकेट परिषद डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर लंबे समय तक काम किया. इस दौरान उन्होंने कई देशों में जाकर युवाओं को क्रिकेट सिखाया. वह साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. यह पहली बार था जब भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता था.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत