Roger Binny On IND vs PAK: पिछले दिनों बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी पाकिस्तान दौरे पर गए थे. इस दौरान रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला ने लाहौर में मैच देखा. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों देशों के फैंस के बीच भारत-पाकिस्तान सीरीज की उम्मीद जगी. लेकिन क्या इन हालात में भारत-पाकिस्तान सीरीज मुमकिन है? इन सवालों का जवाब खुद बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी ने दिया है. भारत लौटने के बाद रोजर बिन्नी ने कहा कि हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई. हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित लोगों ने हमारा खास ख्याल रखा.


पाकिस्तान से लौटने के बाद रोजर बिन्नी ने क्या कहा?


रोजर बिन्नी ने कहा कि हमारे पाकिस्तान दौरे का उदेश्य क्रिकेट देखना और संबंधित मुद्दों पर बात करना था. ओवरऑल यह अच्छा दौरा रहा. जब रोजर बिन्नी से पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होंगे? इस पर रोजर बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई इस सवाल का जवाब नहीं दे सकती है. यह सरकार से जुड़ा मसला है. हमें इन सब बातों के लिए इंतजार करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है, वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आएगी.


10 सितंबर को आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम


गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है. भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेले जाने हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: हारिस रउफ की रफ्तार से इंडिया को रहना होगा सावधान, बांग्लादेशी बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीने


Watch: अफगानिस्तान टीम और राशिद खान को नहीं थी 37.1 ओवर के बाद नेट रन रेट की जानकारी! जानें क्या था पूरा मजारा