BCCI Media Rights Tender: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले 5 सालों में भारत में होने मैचों को लेकर मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए टेंडर जारी कर दी है. बीसीसीआई को इससे बड़ी राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मीडिया अधिकार को लेकर नीलामी की राशि एक बिलियन यूएस डॉलर जो करीब 8200 करोड़ रुपए है तक जा सकती है. साल 2028 तक के लिए 88 घरेलू मैचों को लेकर इन राइट्स की नीलामी की जा रही है.


मीडिया राइट्स के लिए BCCI की तरफ से जारी किए गए टेंडर डॉक्यूमेंट को जमा करने के लिए 25 अगस्त आखिरी तारीख है. टीम इंडिया को अगले 5 सालों में घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मुकाबले खेलने हैं. बीसीसीआई इस बार मीडिया राइट्स की नीलामी में आईपीएल वाला फॉर्मूला अपनाएगी.


बीसीसीआई की तरफ से ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले साल 2018 में जब मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन हुआ था तो उस समय ऑफलाइन इसका आयोजन हुआ था. इस बार टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग राइट्स दिए जायेंगे. जबकि इससे पहले दोनों के अधिकार स्टार के पास थे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी अगली घरेलू सीरीज


टीम इंडिया अपने आगामी घरेलू सीजन में अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के रूप में खेलेगी. वहीं नए मीडिया राइट्स के लिए स्टार इंडिया के अलावा जियो सिनेमा सहित कई बड़ी कंपनियां रेस में बताई जा रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीवी और डिजिटल के लिए इन मैचों के मीडिया अधिकार हासिल करने में कौन सी कंपनी बाजी मारती है. इससे पहले जब आईपीएल के लिए पिछले साल बीसीसीआई ने मीडिया अधिकारों की नीलामी की थी तो वह 48,390 करोड़ रुपए में बिके थे. इसमें टीवी के प्रसारण अधिकार को स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपए में खरीदे थे. वहीं वायकॉम 18 ने डिजिटल अधिकार 20,500 करोड़ रुपए में हासिल किए थे.


 


यह भी पढ़ें...


2019 World Cup के बाद से इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर हैं किंग कोहली