Australia vs South Africa 3rd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे. कंगारू टीम की तरफ से उस्मान ख्जावा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए. पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्किया सबसे सफल रहे. उन्होंने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है.


ख्वावा अर्धशतक लगाकर नाबाद


साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 12 रन पर धराशायी हो गया. पारी का आगाज करने आए डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा. लाबुशेन 79 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा 54 रन पर नाबाद रहे. 


बारिश ने डाला खलल


सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश और खराब मौसम ने मैच का मजा किरकिरा किया. मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद पहले खराब रोशन की चलते मैच रोकना पड़ा. वहीं बाद में बारिश ने खलल डाला. बारिश और खराब मौसम की वजह से पहले दिन सिर्फ 47 ओवर का खेल हो सका. वहीं टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. वहीं मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबानों ने मेहमानों को एक पारी और 182 रन से शिकस्त दी. तीसरा टेस्ट अगर कंगारू टीम जीतने में सफल हुई तो फिर वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Health Update: इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किए जाएंगे ऋषभ पंत, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?


क्या इस साल टूट जाएगा Sachin Tendulkar के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड? यह बल्लेबाज रच सकता है इतिहास