India Squad For Remaining 3 Tests against england: इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान किया था. अब आज BCCI बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर सकती है. 


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 28 रनों से जीता. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 


आज बाकी तीन टेस्ट के लिए हो सकता है टीम इंडिया का एलान


बीसीसीआई आज अंतिम तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है. विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट से खुद को दूर रखा था. वह आखिरी तीन टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं. केएल राहुल की आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो सकती है. वहीं जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.  


चेतेश्वर पुजारा को मिल सकता है मौका 


शुभमन गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में अंतिम तीन टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. पुजारा घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी वही हो सकते हैं, जो पहले से टीम का हिस्सा हैं. 


इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरै (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. 


यह भी पढ़ें-


Sarfaraz Khan: पाकिस्तान के कामरान से लेकर वेस्टइंडीज के गेल तक, जानिए सरफराज खान के सिलेक्शन पर क्या बोले दिग्गज