Indian U19 Squad: भारत की अंडर-19 टीम 2024 में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से ट्राई सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. उदय सहारण को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं सौमी कुमार पांडे को उपकप्तान बनाया गया है. ट्राई सीरीज़ में टीम इंडिया पहला मुकाबला 29 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसी मुकाबले के ज़रिए ट्राई सीरीज़ की शुरुआत होगी. 


सीरीज़ में तीनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. टीम इंडिया सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 जनवरी, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. फिर 4 जनवरी को तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया एक बार टीम इंडिया अफगानिस्तान का सामना करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 6 जनवरी को चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. वहीं सीरीज़ का फाइनल 10 जनवरी को होगा. सीरीज़ के सभी मुकाबले जोहान्सबर्ग के ओल्ड एडवर्डियन क्रिकेट क्लब ए ग्राउंड में खेले जाएंगे.


सीरीज़ के लिए भारतीय टीम ने तीन ट्रेवलिंग रिजर्व  खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जिसमें प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मो अमान शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय बोर्ड ने चार बैकअप खिलाड़ियों को भी रखा है, जिसमें महाराष्ट्र के दिग्विजय पाटिल और किरण चोरमाले, हरिणाया के जयंत गोयत और तमिलनाडु के पी विगनेश शामिल हैं. 


ट्राई सीरीज़ के लिए अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम


अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी. 


ट्रेवलिंग रिजर्व


प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मो अमान


बैकअप खिलाड़ी


दिग्विजय पाटिल (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), जयंत गोयत (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन), पी विग्नेश (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन), किरण चोरमाले (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन).


 


ये भी पढ़ें...


Watch: 'लड़ाई सिर्फ मैदान पर...', विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने कह दी दिल जीतने वाली बात, बिना वीडियो देखे आपको भी नहीं होगा यकीन