भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा? ये सवाल एक बार फिर चर्चा में इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (BCCI AGM 2025) से पहले दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है. उम्मीद है कि इसमें साफ हो जाएगा कि बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा.

Continues below advertisement

एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में शनिवार, 20 सितंबर को अहम बैठक होनी है. ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी. बेशक उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें बीसीसीआई के अगले प्रेजिडेंट के नाम का फैसला लिया जाएगा लेकिन आधिकारिक तौर पर एजीएम मीटिंग में ही अंतिम निर्णय होगा. एजीएम मीटिंग में नए चयनकर्ता भी तय होंगे.

बता दें कि रॉजर बिन्नी के कार्यकाल खत्म होने के बाद ये पद खाली है. बिन्नी की आयु 70 साल पूरी होने के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. बिन्नी अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई प्रेजिडेंट बने थे. बीसीसीआई के संविधान में अध्यक्ष की अधिकतम आयु 70 वर्ष तय है.

Continues below advertisement

कब होगी BCCI AGM मीटिंग?

बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग रविवार, 28 सितंबर को होगी.

कहां होगी BCCI की AGM मीटिंग?

बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होगी.

AGM में नए चयनकर्ता भी होंगे तय

बीसीसीआई ने नेशनल सिलेक्टर्स के लिए भी इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंटरव्यू क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ले रहे हैं. इस प्रक्रिया से 7 नए चयनकर्ता चुने जाएंगे. अजित अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति में 2, महिला समिति में 4 और जूनियर समिति में 1 नए चयनकर्ता का कार्यकाल 28 सितंबर को एनुअल जनरल मीटिंग के बाद शुरू होगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष के दावेदार

पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी चर्चा में है. उनके आलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट और पूर्व विकेट कीपर किरण मोरे का नाम भी चर्चा में है.

बीसीसीआई अध्यक्ष लिस्ट

  • आर. ई. ग्रांट गोवन- 1928-1933
  • सिकंदर हयात खान- 1933-1935
  • नवाब हमीदुल्लाह खान- 1935-1937
  • महाराजा के. एस. दिग्विजय सिंह- 1937-1938
  • पी. सुब्बारायन- 1938-1946
  • एंथनी एस. डी मेलो- 1946-1951
  • जे. सी. मुखर्जी- 1951-1954
  • विजयनगरम के महाराज कुमार- 1954-1956
  • सरदार सुरजीत सिंह मजीठिया- 1956-1958
  • आर. के. पटेल- 1958-1960
  • एम. ए. चिदंबरम- 1960-1963
  • महाराजा फतेहसिंह राव गायकवाड़- 1963-1966
  • जेड आर. ईरानी- 1966-1969
  • एन. घोष- 1969-1972
  • पी. एम. रुंगटा- 1972-1975
  • रामप्रकाश मेहरा- 1975-1977
  • एम. चिन्नास्वामी- 1977-1980
  • एस. के. वानखेड़े- 1980-1982
  • एन. के. पी. साल्वे- 1982-1985
  • एस. श्रीरामन- 1985-1988
  • बी. एन. दत्त- 1988-1990
  • माधवराव सिंधिया- 1990-1993
  • आई. एस. बिंद्रा- 1993-1996
  • राज सिंह डूंगरपुर- 1996-1999
  • ए. सी. मुथैया- 1999-2001
  • जगमोहन डालमिया- 2001-2004
  • रणबीर सिंह महेंद्र- 2004-2005
  • शरद पवार- 2005-2008
  • शशांक मनोहर- 2008-2011
  • एन. श्रीनिवासन- 2011-2013
  • जगमोहन डालमिया- 2013-2013
  • एन. श्रीनिवासन- 2013-2014
  • शिवलाल यादव- 2014-2014
  • सुनील गावस्कर- 2014-2014
  • जगमोहन डालमिया- 2015-2015
  • शशांक मनोहर- 2015-2016
  • अनुराग ठाकुर- 2016-2017
  • सी. के. खन्ना- 2017-2019
  • सौरव गांगुली- 2019-2022
  • रोजर बिन्नी- 2022-2025