भारत की 2011 की विश्व कप विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बैट दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर में बिका जबकि डेविड वॉर्नर की 2016 की इंडियन प्रीमियर लीग विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर की बोली लगायी गयी. 


क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां वॉर्नर की जर्सी के लिये सबसे बड़ी बोली लगायी गयी तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखायी. धोनी की अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था. 


दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,01,410 रुपये) में हासिल किये. इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे. 


भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिये लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपये) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया. 


भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गये. भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गयी जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगायी गयी.