Scott Boland will debut in Melbourne Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मेलबर्न (Melbourne) में खेले जाने वाले तीसरे एशेज़ टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. 32 साल के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में डेब्यू करेंगे. उन्हें झाय रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं ऑलराउंडर माइकल नेसर की जगह कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम में वापसी हुई है. 


स्कॉट बोलैंड को अचानक डेब्यू का मौका देने से हर कोई हैरान है. इस बीच कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें मेलबर्न टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. कमिंस ने शनिवार को कहा, "हमने उसके (स्कॉट बोलैंड) रिकॉर्ड को देखकर मेलबर्न टेस्ट में उसे चुना है. उसका रिकॉर्ड वास्तव में शानदार है." उन्होंने आगे कहा, "घरेलू क्रिकेट में उसके रिकॉर्ड खुल बोलते हैं. वह यहां बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है. बॉक्सिंग डे पर बैगी ग्रीन कैप के लिए वह वास्तव में उत्साहित है."


मेलबर्न में शानदार रहा है बोलैंड का प्रदर्शन


बता दें कि घरेलू क्रिकेट में फर्स्ल क्लास क्रिकेट फॉर्मेट में स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न में 26 मैचों में 25.71 की एवरेज से 91 विकेट लिए हैं. वहीं उनके पूरे फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैचों में 26.03 की औसत से 272 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 बार एक पारी में चार विकेट और 7 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.


तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.