Chattogram Weather forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में होगी.


क्या मैच के दौरान होगी बारिश?


जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के आसार नहीं है. इसके अलावा मैच के दूसरे और तीसरे दिन यानि 15 दिसंबर और 16 दिसंबर को भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि, पहले टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन चटगांव में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार बेहद कम हैं. इस तरह भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश के विलेन बनने के आसार नहीं हैं. क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि दोनों टीमों के बीच बिना किसी बाधा के टेस्ट मैच पूरा खेला जाएगा.


चेतेश्वर पुजारा होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान


वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है. चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि यह हैरानी वाली बात है कि पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया. पंत ने आखिरी बार उप कप्तान रहते हुए टेस्ट में शतक लगाया था. चयनकर्ता खिलाड़ियों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में यूपी के सौरभ कुमार, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट को मौका मिला है. उनादकट ने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. उन्हें 12 साल के लंबे वक़्त बाद टीम में जगह मिली है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Auction: कुल 405 खिलाड़ी किए गए शॉर्टलिस्ट, 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन


IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर लटकी तलवार, बतौर कप्तान नाकाम रहे हैं केएल राहुल, जानिए आंकड़े