कैरेबियन प्रीमियर लीग को लगा झटका, कोरोना की वजह से इन दो स्टार खिलाड़ियों ने ठुकराए ऑफर

एबीपी न्यूज़ Updated at: 15 Jul 2020 10:25 PM (IST)

बांग्लादेश के दो स्टार खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस की वजह से इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग के ऑफर ठुकरा दिए हैं.

NEXT PREV

कोरोना वायरस के कहर के बीच अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि सीपीएल को शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश की ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने सीपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है. इसके अलावा बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल भी सीपीएल में नहीं खेलेंगे.


महमुदुल्लाह ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देते हुए लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है. वह 2017 में सीपीएल की टीम जमैका तालावाज का हिस्सा थे. महमुदुल्लह ने कहा, 


मैं एक टीम के साथ करार करने के बेहद करीब था. लेकिन मेरा परिवार मेरी प्रमुख चिंता है और वे भी इस समय मेरी यात्रा को लेकर चिंतित हैं. मैं पहले भी सीपीएल में खेल चुका हूं और मैंने हमेशा यहां के अनुभव का आनंद लिया है.-


दूसरी तरफ तमीम 2013 में सेंट लूसिया के लिए खेले थे. उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के लिए खुद को उपलब्ध रखने के लिए सीपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है. तमीम ने कहा, 


एक टीम ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन हमारा घरेलू टूर्नामेंट कभी भी शुरू हो सकता है, इसलिए मैंने वहां नहीं जाने का फैसला किया.-


पहली बार सीपीएल में खेलेगा भारतीय क्रिकेटर


इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गद क्रिकेटर और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल भी सीपीएल के इस सीजन में नहीं खेलने का एलान कर चुके हैं. दो महीने पहले क्रिस गेल अपने पुराने साथी खिलाड़ी सरवन के साथ एक विवाद में उलझ गए थे. इस विवाद के लिए गेल ने बाद में माफी मांगी थी और साथ ही इस सीजन में नहीं खेलने का एलान भी कर दिया था.


हालांकि पहली बार भारत का एक क्रिकेटर सीपीएल में खेलता हुआ नज़र आ सकता है. आईपीएल में अपनी स्पिन गेंदबाजी से चर्चा में रह चुके 48 साल के स्पिनर प्रवीण तांबे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. सीपीएल के आठवें सीजन का आयोजन 10 अगस्त से 18 सितंबर तक दर्शकों से खाली स्टेडियम में होना है.


2022 फुटबॉल विश्व कप: फीफा ने ओपनिंग और फाइनल मैच की तारीखों का किया एलान
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.