Test Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश (Bangladesh) पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसके 6 बल्लेबाज लगातार दो टेस्ट मैचों की एक पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पारी 103 रन पर सिमट गई थी. इसमें 6 खिलाड़ी शून्य (Duck) पर आउट हुए थे. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट की पहली पारी में भी बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाए थे.


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल 7 बार हुआ है, जब कोई टीम के 6 खिलाड़ी एक ही पारी में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. इनमें से बांग्लादेश के साथ तीन बार ऐसा हो चुका है. साल 2022 में दो बार और साल 2002 में एक बार बांग्लादेश को यह शर्मनाक रिकॉर्ड हाथ लगा है. 2002 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं 1980 में पाकिस्तान, 1996 में दक्षिण अफ्रीका, 2014 में इंग्लैंड और 2018 में न्यूजीलैंड के साथ भी यह हो चुका है.


वेस्टइंडीज दौरे पर है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां नॉर्थ साउंड में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले ही दिन बांग्लादेश की पारी 103 पर सिमट गई. महमूदुल, नजमूल, मोमिनूल, नुरूल, मुस्ताफिजुर और खालिद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. कप्तान शाकिब अल हसन ने 51 रन की पारी खेलकर जैसे-तैसे बांग्लादेश को 100 के पार पंहुचाया. शाकिब के अलावा तमीम इकबाल (29) और लिट्टन दास (12) ही दहाई का अंक छू सके. वहीं हसन मिर्जा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA Dream11 Prediction: चौथे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम-11 में ये दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स  


Hardik Pandya: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद खत्म होने वाला था करियर, कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान; जानें पूरा सफर