कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के प्रयास जारी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है, लेकिन बांग्लादेश में खिलाड़ियों को फिलहाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की इजाजत नहीं मिली है.


खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा अहम


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को फिलहाल घर में ही ट्रेनिंग करने को कहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश टीम के सीनियर सदस्य और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने बोर्ड से ट्रेनिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन बोर्ड ने इंकार कर दिया.


रिपोर्ट के मुताबिक, मुशफिकुर शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करना चाहते थे, लेकिन बोर्ड सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा अहम है. उन्होंने कहा कि मुश्फिकुर के अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ी भी ट्रेनिंग के बारे में जानना चाहते थे.


स्टेडियम ट्रेनिंग सेंटर को कर रहे डिसइंफेक्ट


चौधरी ने कहा कि अभी बोर्ड अपने सभी केंद्रों को डिसइंफेक्ट करने का काम कर रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. चौधरी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को घर में ही ट्रेनिंग का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग जरूरी है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा भी अहम है.


बांग्लादेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि करीब साढ़े सात सौ लोगों की जान जा चुकी है. देश की सरकार ने 31 मई को ही लॉकडाउन खत्म किया है. इसके बाद ही बीसीबी ने छोटे स्तर पर अपना कामकाज शुरू किया है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेला जाएगा क्रिकेट, इस टूर्नामेंट से होगी खेल की वापसी


जसप्रीत बुमराह ने इस गेंदबाज को बताया सबसे बेहतरीन यॉर्कर बॉलर, कहा- हमेशा किया बेहतरीन इस्तेमाल