नई दिल्ली: मेहेदी हसन (25-4) की शानदार गेंदबाजी और फिर कप्तान तमीम इकबाल (50) तथा कमबैक मैन शाकिब अल हसन (नाबाद 43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने शुक्रवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.


विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 43.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. उसकी ओर से रोमवेल पॉवेल ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. इसके अलावा कॉर्न ओटले ने 24 और एन. बॉर्नर ने 20 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहेदी के अलावा शाकिब ने 30 तथा मुस्ताफिजुर रहमान ने 15 रन देकर दो-दो विकेट लिए.


जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 33.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लिटन दास ने 22 रन बनाए जबकि अपनी कप्तानी में पहली सीरीज खेल रहे तमीम ने 76 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. शाकिब 50 गेंदों पर चार चौके लगाकर नाबाद लौटे. शानदार गेंदबाजी के लिए मेहेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


महेदी हसन ने चटकाए चार विकेट
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए महेदी हसन मिर्जा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 9.4 ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए. अब दोनों टीमों के सीरीज की तीसरा व आखिरी मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. बता दें कि पहला वन-डे बांग्लादेश ने छह विकेट से जीता था.