बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी द्वारा निलंबित किये जाने के बावजूद अगले महीने होने वाली ट्राइंगुलर टी-20 टूर्नामेंट में वह जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप के समाप्त होने के सालाना बैठक में आईसीसी ने जिम्बाब्वे को बैन करने का फैसला किया था. खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में जिम्बाब्वे को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था जिससे उसकी कई देशों के टूर्नामेंट में भागीदारी पर संशय बन गया था. बीसीबी के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा, ‘‘हमें संबंधित अधिकारियों से सूचना मिली है कि जिम्बाब्वे के बायलेटरल मैचों में खेलने पर कोई रोक नहीं है. उन्हें सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं से ही निलंबित किया गया है. इसलिये हमने उन्हें सीरीज में शामिल किया. ’’ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान है जिसका आयोजन 13 से 24 सितंबर तक किया जायेगा. बांग्लादेश पहले सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ बायलेटरल सीरीज खेल रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के सीरीज में शामिल करने के अनुरोध के बाद इसे ट्राइंगुलर सीरीज किया गया.