BAN vs SL: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन कुसल मेंडिस को अचानक सीने में दर्द हुआ. ऐसे में वह दर्द की वजह से मैदान छोड़कर चले गए. एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेंडिस की देखभाल वर्तमान में ढाका के एक अस्पताल में की जा रही है. डॉक्टरों की टीम उन पर निगरानी रखे हुए है.


ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त मेंडिस को ढाका के अस्पताल में रखा गया है. यह घटना दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के लंच ब्रेक के बाद हुई. 23वें ओवर के दौरान मेंडिस स्लिप (27 वर्षीय) में फिल्डिंग कर रहे थे और उनकी तबीयत बिगड़ी इसके बाद मैदान पर फीजियो आए. मेंडिस को सीने में दर्द की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंजूर हुसैन चौधरी ने मेंडिस के बारे में बताया कि उनको अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी पूरी तरह से जांच की जा रही है और बेहतर इलाज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा मैच के दौरान डी हाइड्रेशन के चलते उनको असहज महसूस हुआ, वहीं उनका यह भी कहना था कि गैस से जुड़ी हुई कोई समस्या भी हो सकती है. फिलहाल मेंडिस कितने समय तक अस्पताल में रहेंगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. 


पहले टेस्ट में मेंडिस ने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. उन्होंने पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे. इन्हीं पारियों की बदौलत चटगांव टेस्ट ड्रा होने में मदद मिली थी. इससे पहले पहले टेस्ट में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी अधिक गर्मी के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल को ऐंठन के कारण चोटिल होकर रिटायर होना पड़ा था.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना


IPL 2022: इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर, जानिए पहले कब कब हुआ ऐसा