BAN vs NZ Sylhet Test: बांग्लादेश ने ठीक 23 महीने पहले माउंट मोंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड को उसी की सरज़मीं पर शिकस्त दी थी. यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने किसी टेस्ट मैच में कीवी टीम को हराया था. इस ऐतिहासिक जीत पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खूब जश्न भी मनाया था. अब इस टीम को लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट में एक और बड़े जश्न का मौका मिलने वाला है.


दरअसल, बांग्लादेश एक बार फिर कीवी टीम को पटखनी देने की तैयारी में है. इस बार वह अपनी सरज़मीं पर यह खास जीत दर्ज करने की दहलीज पर खड़ी है. सिलहट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्ला टीम ड्राइविंग पॉजीशन पर है. इस टेस्ट के चारों दिन बांग्लादेश ने लाजवाब खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैक फुट पर खड़ा कर दिया है. अब मैच के पांचवें दिन बांग्ला टीम को महज खाना पूर्ति करना बाकी है. यहां बांग्लादेश की जीत इसलिए तय मानी जा रही है क्योंकि न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 219 रन और बनाने है और उसके पास महज 3 विकेट बाकी हैं.


ऐसा लिखी जा रही है सिलहट टेस्ट में जीत की इबारत
इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान नजमूल होसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महमुदुल हसन जॉय के 86 रन की पारी और बाकी बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने मैच की पहली पारी में 310 रन बनाए. सिलहट की पिच को देखते हुए यह स्कोर अच्छा था. इस तरह पहले दिन मैच बांग्लादेश के नाम रहा. दूसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और न्यूजीलैंड की टीम 266 रन तक आते-आते ही 8 विकेट गंवा बैठी. यहां केन विलियमसन ने जरूर शतक जमया लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. हालांकि तीसरे दिन टीम साउदी (35) ने कीवी टीम को 300 पार पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाकर मैच में 7 रन की बढ़त हासिल कर ली.


तीसरे दिन के पहले सत्र में कीवियों को पलड़ा भारी रहा. दूसरे सत्र की शुरुआत में भी कीवियों ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज मैच में पकड़ मजबूत कर ली. लेकिन फिर बांग्लादेश के कप्तान नजमूल होसैन शांतो (105) की शतकीय पारी और फिर बाकी बल्लेबाजों से मिले साथ ने बांग्ला टीम को 338 रन पर पहुंचा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 332 रन का लक्ष्य था.


मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड इस बड़े लक्ष्य के आगे दम तोड़ गई. पहले ओवर से ही विकट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. नतीजा यह हुआ कि चौथे दिन स्टम्प्स होने तक न्यूजीलैंड ने महज 113 रन बनाते हुए 7 विकेट गंवा दिए. डेरिल मिचेल (44) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. डेरिल मिचेल अभी भी नाबाद हैं. अब देखना है कि पांचवें और आखिरी दिन वह कितनी देर तक कीवी टीम को बचा पाते हैं. बांग्लादेश के लिए तैजूल इस्लाम सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें...


R Ashwin: 'हर कोई कहेगा कि धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं लेकिन रोहित शर्मा..' आर अश्विन ने कह दी बड़ी बात