बांग्लादेश में आज क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी निराशा देखनी पड़ी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाले त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को यहां बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. जिसके बाद दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया गया. मैच अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया क्योंकि बारिश के थमने की आसार नजर नहीं आ रहे थे. मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज़ में मेज़बान बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि तीसरी टीम ज़िम्बाबवे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. तीन साल पहले भी एशिया कप फाइनल के दौरान आंधी और बारिश के बाद भी मैच रद्द नहीं किया गया था. हालांकि इस बार बारिश इतनी ज्यादा थी कि काफी देर इंतज़ार करने के बावजूद मैच पॉसिबल नहीं हो सका. बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में से 3 मैच जीते. इस फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम के कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा था कि उन्हें अभी इस टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेलना है. जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने 2 मैच जीते और 2 गंवाए.