टीम इंडिया के स्टार ज़हीर खान ने की नवदीप सैनी की तारीफ
ABP News Bureau | 24 Sep 2019 08:59 PM (IST)
स्टार ज़हीर खान ने नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें अब भारतीय टेस्ट कैप मिलनी चाहिए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली की पसंद पर टीम इंडिया तक पहुंचे नवदीप सैनी की गति का हर कोई कायल है. विराट ने नवदीप को वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौका दिया जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए नवदीप ने भी सभी का दिल जीत लिया. इसी कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने भी नवदीप की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें अब भारतीय टेस्ट कैप मिल जानी चाहिए. ज़हीर की नज़र में नवदीप में वो सभी गुण मौजूद हैं जो टीम इंडिया के लिए खेलने वाले एक टेस्ट गेंदबाज़ को चाहिए. जहीर ने अंग्रेजी अखबर मुंबई मिरर से कहा, "खेल का लंबा प्रारूप वो प्रारूप है जो सैनी के खेल को भाता है. उनके पास तेजी भी है और निरंतरता भी." जहीर इस बात से काफी खुश हैं कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है. जहीर ने साथ ही कहा है कि बुमराह की आउटस्विंग गेंद ने उन्हें और खतरनाक बना दिया है. बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 विकेट अपने नाम किए. इसमें खास बात यह रही कि बुमराह दाएं हाथ के गेंदबाजों को आउट स्विंग डाल रहे थे वो भी निरंतर जो पहले नहीं देखा जाता था. इस पर जहीर ने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि अगर बुमराह के पास दाएं हाथ के गेंदबाजों के लिए आउट स्विंग गेंद होती तो वह बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. मुझे खुशी है कि उनके पास यह हथियार है." जहीर का कहना है कि बुमराह को अब अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. आपको बता दें कि बुमराह अपनी कमर में चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर उमेश यादव को टीम इंडिया का टिकट मिला है. बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और वही चीजें करनी होंगी जो वे अभी तक करते आ रहे हैं. अनुभव के साथ वो और बेहतर हो जाएंगे."