टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेजबान बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों की अगली भिड़ंत फाइनल में होगी.


इस आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रनों स्कोर खड़ा जिसे बांग्लादेश की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही 6 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया.


बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में शाकिब ने 45 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया.


शाकिब के अलावा मुस्फीकुर रहमान ने 26 और मोसादिक हुसैन ने 19 रनों का योगदान दिया.


वहीं गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान और करीम जनत को एक-एक सफलता हासिल हुई.


इससे पहले अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में रहमानउल्ला गुरबाज और हजरतउल्ला जजाई ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई.


रहमानउल्ला ने 27 गेंद में 29 रन बनाए जबकि हजरतउल्ला ने 35 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के लिए और कोई भी खिलाड़ी क्रिज पर अधिक देर तक नहीं रुक पाए.


मजबूत ओपनिंग साझेदारी के बाद नजीबउल्ला जादरान ने टीम के लिए 14 रन बनाए. वहीं शफीकउल्ला शफीक 23 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान राशिद खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे.


बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक अफीफ हुसैन को दो मिले. वहीं मोहम्मद सैफउद्दीन, शफीउल इस्लाम, शाकिब अल हसन और मुस्तफीजुर रहमान को एक-एक सफलता हासिल हुई.


इस शानदार मुकाबले के बाद दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल आमने-सामने होंगी. फाइनल मैच 24 सितंबर को ढ़ाका में खेला जाएगा.


इस टी-20 ट्राइंगुलर सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी जो लीग स्टेज में लगातार तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.