Litton Das Captain Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इसके बाद टीम ने लिटन दास को कप्तानी सौंपी है. लिटन बचे हुए मैचों में कप्तानी करेंगे. बांग्लादेश की तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार से शुरुआत हुई. उसे अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम से 17 रनों से हरा दिया. अब इस सीरीज के दो मैच बचे हैं. दूसरा मुकाबला 8 जुलाई को और तीसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा. 


लिटन बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे इससे पहले कप्तानी कर चुके हैं. लिटन टेस्ट मैचों के कप्तान हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक तमीम के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ही लिटन को वनडे की कप्तानी सौंपी गई. तमीम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की घोषणा की. इस दौरान वे इमोशनल हो गए. तमीम ने कहा था कि यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है. इसको लेकर फैमिली से बात की थी. तमीम के इस्तीफे के बाद अब लिटन अफगानिस्तान के खिलाफ बचे हुए दो मुकाबलों में कप्तानी करेंगे. 


गौरतलब है कि लिटन ने बांग्लादेश के लिए अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2147 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. लिटन ने 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2394 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. लिटन ने 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 1617 रन बनाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 6705 रन बना चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 5336 रन बनाए हैं. लिटन ने फर्स्ट क्लास मैचों में 18 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि लिस्ट ए में 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL के बाद अब इस टूर्नामेंट में लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, BCCI की बैठक एशियन गेम्स को लेकर भी बड़ा फैसला