Babar Azam Trolled on Social Media: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से टॉस के समय एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किए जा रहे हैं. वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद तीसरे वनडे में पाक टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए. इसी में एक नाम सऊद शकील का भी शामिल था, जो साल 2021 में वनडे में अपना डेब्यू कर चुके हैं.


बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद जब अपनी टीम में बदलाव को लेकर जानकारी दी तो उसमें उन्होंने सऊद शकील को डेब्यूटेंट खिलाड़ी बता दिया. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ शकील ने जब डेब्यू किया था तो उस समय बाबर ने ही उन्हें डेब्यू कैप दी थी. अब कप्तान बाबर आजम की तरफ से हुई इस गलती से मिस्टेक को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.






















बाबर आजम के बल्ले से निकली अर्धशतकीय पारी


तीसरे वनडे में टॉस जीतने बाद पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 52 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. बाबर के बल्ले से इस मैच में 86 गेंदों में 60 रनों की पारी देखने को मिली इसमें 4 चौके और 1 छक्का भी शामिल है.


वहीं सऊद शकील को लेकर बात की जाए तो वह बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. शकील सिर्फ 9 रन बनाकर इस मैच में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने अफगान टीम को तीसरे वनडे में 269 रनों का लक्ष्य दिया है.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: सौरव गांगुली के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा विराट कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करें, बताई वजह