PSL में मोइन खान के बेटे आजम खान ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया रन, उल्टे बल्ले से क्रीज में पहुंचे
ABP News Bureau | 24 Feb 2020 01:15 PM (IST)
21 साल के इस बल्लेबाज के रन लेने वाले तरीके वाला वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जहां लोग कहा रहे हैं कि आजम ने दुनिया को रन लेने का नया तरीका सीखा दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे आजम खान के लिए पाकिस्तान सुपर लीग कुछ अलग तरह से ही चल रहा है. पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल में रविवार को आजम ने कुछ अलग अंदाज में रन लिया जिससे फैंस भी चौंक गए. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली और क्वेटा कलंदर्स ने कराची किंग्स को कराची के नेशनल स्टेडियम में मात दे दी. 21 साल के इस बल्लेबाज के रन लेने वाले तरीके वाला वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जहां लोग कहा रहे हैं कि आजम ने दुनिया को रन लेने का नया तरीका सीखा दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब फील्डर विकेट की तरफ गेंद फेंक रहा था तो आजम तेजी से क्रीज में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और इसी बीच उनका बैट का हैंडल नीचे था और बैट का अहम हिस्सा उन्होंने हाथों में पकड़ रखा था. सरफराज खान और आजम के बीच चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई जिसकी मदद से क्वेटा ने 5 विकेट से कराची किंग्स पर जीत दर्ज कर ली. किंग्स ने 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे जिसे ग्लेडिएटर्स ने चेस कर जीत लिया. आजम को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.