Indian Cricket Team Players: आज मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षर पटेल के अलावा शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली की ठंड के बारे में बातें कर रहे हैं. अक्षर पटेल वीडियो की शुरूआत में कहते हैं कि अरे भाउ, देखना कितना डिग्री है? जिसके जवाब में पास खड़ा व्यक्ति कहता है कि 12 डिग्री है. फिर अक्षर पटेल जवाब देते हैं कि अरे 12... लग तो 6 डिग्री रहा है.


'अरे काफी गर्मी है, इतनी कि टी-शर्ट में घूम रहा हूं...'


वहीं, इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वीडियो में दिखते हैं. अर्शदीप सिंह कहते हैं कि अरे काफी गर्मी है, इतनी कि टी-शर्ट में घूम रहा हूं, अगर थोड़ी ठंड होती तो अच्छा लगता. फिर शुभमन गिल कहते हैं कि बहुत ठंड है, मुझे लग रहा है कि शायद 7 डिग्री के आसपास. रिंकू सिंह कह रहे हैं कि अरे बहुत ठंड है, मैं तो डोमेस्टिक का मैच खेलकर केरला से आया हूं वहां गर्मी थी, लेकिन यहां काफी ठंड है. तिलक वर्मा कह रहे हैं कि हल्का-हल्का ठंड है, लेकिन हमलोग तैयार होकर आए हैं.






'जब गुजरात में ठंड खत्म हो जाती है या फिर अपने पीक पर...'


अक्षर पटेल वीडियो में आगे कहते हैं कि जब गुजरात में ठंड खत्म हो जाती है या फिर अपने पीक पर होती है, उस वक्त भी इतनी ठंड नहीं होती, जितनी यहां मोहाली में है... आवेश खान ओस के बारे में कह रहे हैं कि यह तो धुआं है, आसमान थोड़े है. इसके अलावा इस वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Ishan Kishan: क्यों खतरे में है ईशान किशन का करियर? 25 साल के खिलाड़ी से क्या हुई 'गलती'? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब


2024 T20 World Cup: 'अगर वह एक पैर पर भी खड़े हो जाते हैं तो...', वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर