Avesh Khan Injury India vs West indies: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की है. टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया है. वे भारत के लिए 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. आवेश चोटिल हो गए हैं. वे दिलीप ट्रॉफी 2023 में सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे हैं. आवेश वेस्ट जोन के खिलाफ चल रहे मैच में चोटिल हो गए.


आवेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार अच्छा परफॉर्म किया है. वे इस लीग में 55 विकेट ले चुके हैं. स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक आवेश के कंधे में चोट लगी है. इसी वजह से वे मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे. आवेश के दाएं कंधे में चोट लगी है. वे कैच लेने के दौरान चोटिल हुए. उन्होंने इस पारी में 11 ओवर फेंके और इस दौरान 26 रन दिए. आवेश ने एक विकेट भी लिया. आवेश की चोट को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


गौरतलब है कि आवेश ने टीम इंडिया के लिए अब तक 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 13 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. आवेश टीम इंडिया के लिए 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने इसमें 3 विकेट लिए हैं. आवेश आईपीएल में अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें 55 विकेट झटके हैं. उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.


यह भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: बर्थडे से पहले फैंस ने धोनी को दिया खास तोहफा, अब तक किसी क्रिकेटर को नहीं मिले ऐसा गिफ्ट!