(फोटो क्रेडिट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)



एडिलेड: डेविड वार्नर (179) और ट्राविस हेड (128) के शानदार शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर गुरुवार को जारी पांचवें एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के सामने 370 रनों का लक्ष्य रखा है. 



 



ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 369 रन बनाए. वार्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े. वार्नर ने 128 गेंदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हेड ने 137 गेंदों की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा.



 



इसके अलावा और कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका. पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली. हसन खासे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने नौ ओवर में 100 रन दिए. 



 



वार्नर और हेड ने वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. यही नहीं, इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. साथ ही वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली.