Steve Smith, Valentines Day: ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत दौरे पर है. मेहमान टीम नागपुर में अपना पहला टेस्ट मैच गंवा चुकी है. अब टीम अपना दूसरा मैच 17 फरवरी, शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ से बड़ी गलती हो गई. आज यानी 14 फरवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय अपनी वाइफ की जगह किसी और टैग कर दिया.


स्मिथ अपनी इस गलती के चलते चर्चा का विषय बन गए. उन्होंने अपनी पत्नी डानी विलिस को वैलेंटाइन विश करते हुए लिखा, “मेरी खूबसूरत पत्नी @dani_willis को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं. कुछ दिनों में आपसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” इसमें उन्होंने अपनी पत्नी की जगह उसी नाम की किसी और महिला का टैग कर दिया. इस बीच स्मिथ के लिए एक अच्छी चीज़ यह रही कि उनकी पत्नी डानी विलिस ट्विटर कर ज़्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. डानी विलिस ने अपना आखिरी रीट्वीट आज से करीब पांच साल पहले यानी जनवरी, 2018 में किया था और उन्होंने ट्वीट जनवरी, 2017 में किया था. 


नागपुर टेस्ट में फेल रहे थे स्मिथ


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया था. इस मैच में स्मिथ पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे. उन्होंने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 25* रनों बनाए थे. इसके बाद भी वो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ थे. मेहमान टीम दूसरी पारी में महज़ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 






अब तक शानदार रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर


जुलाई, 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 93 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 164 पारियों में उन्होंने 60.90 की शानदार औसत से 8709 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 239 रनों का रहा है. 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: महिला IPL में ना खेल पाने से निराश हैं पाक कप्तान बिस्माह मारूफ, कहा- हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है...