Josh Hazlewood On Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया में आगामी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगा, लेकिन इस बीच कंगारू टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म लगातार जारी है. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में एक माने जाते हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है.


'मुझे नहीं लगता कि ग्लेन मैक्सवेल के खेल में कोई दिक्कत है'


दरअसल, पिछली 10 पारियों में ग्लेन मैक्सवेल का बेस्ट स्कोर 29 रहा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंदों पर 29 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल के साथी और T20 के नंबर-1 गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ग्लेन मैक्सवेल का बचाव किया है. जोश हेजलवुड ने कहा कि मैंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ काफी वक्त बिताया है. खासकर, आईपीएल में रॉयस चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए... जोश हेजलवुड ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ग्लेन मैक्सवेल के खेल में कोई दिक्कत है. वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार हैं.


'ग्लेन मैक्सवेल जल्द हमारी टीम को एक मैच जिताने वाले हैं'


जोश हेजलवुड ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल जल्द हमारी टीम को एक मैच जिताने वाले हैं, चाहें बैट से हो, बॉल से हो, या फिर फील्डिंग से हों, लेकिन वह जल्द हमारी टीम को अपने दम पर मैच जीताने वाले हैं. जोश हेजलवुड ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल हमारी टीम के अहम हिस्सा हैं, उसके होने से टीम को गजब का बैलेंस मिलता है. आप नहीं चाहते कि ग्लेन मैक्सवेल जैसा खिलाड़ी अपने नेचुरल खेल के साथ समझौता करें. गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसके बाद से वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Wisden's All-time India T20I XI: विजडन ने भारत की ऑल टाइम T20I में टीम एमएस धोनी को नहीं किया शामिल, बताई ये वजह


Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 फाइनल में भारत के सामने होगी श्रीलंकाई टीम, शनिवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला