इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ समेत आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में कुछ दिन गुजारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पहुंचे हैं. 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात को देखते हुए यात्रा पर बेहद ही कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. इसी वजह से आईपीएल के सस्पेंड होने के दो हफ्ते बाद जाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश में पहुंच पाए हैं. आस्ट्रेलियाई दल में खिलाड़ियों, अधिकारियों और कमेंटेटरों सहित कुल 38 सदस्य शामिल थे जो 10 दिन मालदीव में बिताने के बाद आज सुबह सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे.


आईपीएल के 14वें सीजन को कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांच मई को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया था कि वह अपने खिलाड़ियों के लिए भी यात्रा पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाएगा.


माइक हसी भी पहुंचे सिडनी


आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए हालांकि आने वाले दो हफ्ते भी आसान नहीं रहने वाले हैं. इन सभी खिलाड़ियों को सिडनी में दो सप्ताह के क्वारंटीन रहना होगा.


सामने आई जानकारी के मुताबिक एयर सेशेल्स की उड़ान से सिडनी पहुंचने वालों में स्मिथ, कमिन्स, बल्लेबाज डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आदि शामिल थे. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हस्सी भी शुक्रवार को कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को दोहा के रास्ते सिडनी पहुंच गये थे.


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दोबारा शुरू होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में हिस्सा लेना तय नहीं है. अगर उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई इंटरनेशनल सीरीज खेलनी होगी तो कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल से दूरी बना सकते हैं.


विराट कोहली को लेकर भिड़े सलमान बट और माइकल वान, फिक्सिंग का मामला भी उछला