नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का दिन बेहद ही मायूसी भरा रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को आज एक नहीं बल्कि दो बार हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए टीम को एक ही दिन में मिली यह दो हार किसी बुरे सपने की तरह है.


दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सबसे पहली हार न्यूजीलैंड में चल रही अंडर-19 वर्ल्डकप में मिली. भारत के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.


इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से कप्तान पृथ्वी शॉ और मंजोत कालरा ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. पृथ्वी शॉ ने 94 रन बनाए जबकि मंजोत ने 86 रनों की दमदार पारी खेली. भारत के विशाल स्कोर के जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 42.5 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई.


ऑस्ट्रेलिया को दूसरी हार इंग्लैंड के खिलाफ मिली. एशेज टेस्ट सीरीज के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में एरॉन फिंच के शानदार शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 304 रन बनाए थे.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने धमाकेदार 180 रनों की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जेसन के बाद कप्तान जोए रुट ने आखिरी में मोर्चा संभालते हुए 91 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 7 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.