Australia vs England Sydney Test: सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 46.5 ओवर का खेल ही हो सका. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 126 रन बनाए. स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 23 गेंदो में 06 रन और उस्मान ख्वाजा 22 गेंदो में 04 रनों पर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया. 


सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 72 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड के ओवर में क्रॉली को कैच थमा बैठे. दूसरे बल्लेबाज के रूप में उतरे मार्कस हैरिस भी ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं पाए और 38 रन बनाकर गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमा बैठे. वहीं, तीसरे बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 59 गेंदो में 28 रन बनाकर गेंदबाज मार्क वुड के ओवर में जोस बटलर को कैच थमा बैठे. 


ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने लगाई लंबी छलांग, टॉप -10 में टीम इंडिया के दो गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट


सिडनी किक्रेट मैदान (एससीजी) में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लंच तक आस्ट्रेलियाई टीम 12.3 ओवर में एक भी विकेट गंवाए 30 रन पर खेल रही थी. 


बता दें कि पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वे कोविड से संक्रमित पाए गए थे और फिलहाल क्वारंटीन में हैं. उन्होंने तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनकी जगह उसमान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है. 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड. 


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.


Team India से बाहर चल रहे इस क्रिकेटर ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- प्लीज मुझे एक मौका दे दो, वादा है कि...