Australia vs England 1st T20: कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों में 84 और जोस बटलर ने 32 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने कमाल का प्रदर्शन किया. एलिस ने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 132 रनों की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड का स्कोर आसानी से 230 के पार जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों पर रोक लिया. 


बटलर ने जहां अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं हेल्स ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिका. इस दौरान तीन नंबर पर बैटिंग करने आए बेन स्टोक्स 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैरी ब्रूक 10 गेंदों में 12, मोईन अली सात गेंदों में 10 और सैम कर्रन पांच गेंदों में दो रनों पर पवेलियन लौटे. 


अंतिम ओवर में क्रिस वोक्स ने कुछ बड़े शॉट्स खेले और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. वोक्स ने एक चौके और एक छक्के की बदौलत पांच गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए. वहीं डेविड मलान दो रनों पर नाबाद लौटे.


ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने कमाल का प्रदर्शन किया. एलिस ने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली.


यह भी पढ़ें-


T20 World Cup: पावर हिटिंग पर विश्वास नहीं रखते हैं स्टीव स्मिथ, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताया अपना प्लान