Cameron Bancroft Accident: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट बाइक हादसे का शिकार हो गए हैं. इस हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, इस हादसे के बाद वह शेफील्ड शील्ड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन हादसे के बाद कैमरून बैनक्रॉफ्ट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया कैमरून बैनक्रॉफ्ट की गैरमौजूदगी में ऑरोन हॉर्डी के साथ उतर सकती है.


ऐसा रहा है कैमरून बैनक्रॉफ्ट का इंटरनेशनल करियर


कैमरून बैनक्रॉफ्ट के करियर पर नजर डालें तो अब तक 10 टेस्ट मैचों के अलावा 1 टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने टेस्ट मैचों में 26.24 की एवरेज से 446 रन बनाए हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में कैमरून बैनक्रॉफ्ट शतक बनाने में नाकाम रहे हैं, लेकिन 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल, शेफील्ड शील्ड फाइनल से पहले कैमरून बैनक्रॉफ्ट का चोटिल होना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.






इन दिग्गजों के बिना फाइनल में उतरेगी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम


वहीं, इस सीजन शेफील्ड शील्ड में कैमरून बैनक्रॉफ्ट का बल्ला खूब चला है. इस सीजन कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 778 रन बनाए हैं. इस सीजन वह अपनी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और झाय रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल के कारण नहीं खेल पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


ICC ने लगाया बैन तो अब IPL का रुख करेंगे वनिंदू हसरंगा, SRH के लिए है गुड न्यूज़


कब, कहां और कैसे देख सकेंगे IPL 2024 के सभी मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स