एमसीसी के नियम 41.14 के अनुसार आप पिच को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. इसके बाद अंपायर आपको पहले चेतावनी देकर फिर आप पर पेनाल्टी लगा सकता है. जैसे ही अंपायर ने वॉर्नर पर ये पेनाल्टी लगाई. वॉर्नर ने दूसरे अंपायर से कहा कि आप क्या चाहते हो मैं अपना शॉट खेलूं और कूद कर दूसरी तरफ पहुंच जाउं. बता दें कि इन सब चीजों के बावजूद वॉर्नर ने अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा किया. 33 साल के इस बल्लेबाज ने 159 गेंदों में 111 रन की पारी खेली. डेविड वॉर्नर के पिच पर दौड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उठाना पड़ा 5 रन का नुकसान, अंपायर के साथ हुई बहस
ABP News Bureau | 06 Jan 2020 04:39 PM (IST)
50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा इनिंग्स चल रहा था. वॉर्नर मिड विकेट पर एक सिंगल चुराने के लिए तेज भागे लेकिन तभी दार ने ये सब देख लिया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट का चौथा दिन चल रहा था. ये मैच सिडनी में हो रहा था तभी अंपायर अलीम दार और डेविड वॉर्नर के बीच बहस हो गई. ये बहस उस वक्त हुई जब डेविड वॉर्नर एक रन लेने के लिए पिच पर दौड़ गए. ऐसे में अंपायर ने इशारा करते हुए 5 रन घटा दिए. 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा इनिंग्स चल रहा था. वॉर्नर मिड विकेट पर एक सिंगल चुराने के लिए तेज भागे लेकिन तभी दार ने ये सब देख लिया. इससे पहले अंपायर अलीम दार मार्नस लाबुशैन को चेतावनी भी दे चुके थे. जिसके बाद अंपायर ने सीधे 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.