ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है. ऐसे में दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी. लेकिन पहले ही टेस्ट ने सीरीज के रोमांच को फीका कर दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. यहां पिछले चार दिनों में दोनों टीमों की पहली पारी तक खत्म नहीं हो पाई. इन चार दिनों में गेंदबाजों के हाथ केवल 11 विकटें लगीं. पिच की ऐसी हालत देखकर कमेंटेटर, पूर्व खिलाड़ी और मैदान में खेल रहे खिलाड़ी तंज कस रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन प्लेयर स्टीव स्मिथ ने जहां पिच को मरी हुई घोषित कर दिया है. वहीं पाक के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट में लिखा है, 'इस पिच पर तो बॉलर्स को घर चले जाना चाहिए. बैट्समैन एक-दूसरे के साथ खेल लें.'
दो दिनों तक एक भी टीम ऑल आउट नहीं हो पाईतीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पाक टीम ने इमाम उल हक और अजहर अली के दमदार शतकों की बदौलत दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए महज 4 विकेट खोए और स्कोर बोर्ड पर 476 रन बना दिए. पाकिस्तान ने यहीं अपनी पारी घोषित कर दी. जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इन्होंने भी अगले दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए महज 7 विकेट गंवाए और 449 रन बना डाले. यानी चार दिनों तक कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हो पाई. हालांकि पांचवे दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 459 रन पर ऑल आउट हुई. फिलहाल यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
कराची और लाहौर में होने हैं अगले टेस्टऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज के अगले दो टेस्ट कराची और लाहौर में होने हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाक क्रिकेट फैंस यह गुहार लगा रहे हैं कि आने वाले टेस्ट मैचों में कम से कम रावलपिंडी से बेहतर पिच मिले. बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 मार्च से कराची में और तीसरा मैच 21 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार