Australia Bowlers On Babar Azam: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट सीरीज को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी सीरीज को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर सराहना करते हुए भी देखा गया है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस मानते हैं कि बाबर आजम को कंट्रोल करना उनकी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि बाबर आजम एक क्लास प्लेयर हैं. हेजलवुड कहते हैं, 'अगर आप उनके खिलाफ कुछ चूक करते हैं तो वह आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं और गेंदबाजों को दबाव में ला सकते हैं.'


'खूबसूरती से बल्ला चलाते हैं'
ऑस्ट्रेलिया के वेटरन स्पिनर नाथन लियोन उन्हें बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानते हैं. वह कहते हैं, 'बल्ले पर उनके हाथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ चलते हैं. आप हमेशा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और निश्चित तौर पर वह एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं.'


'पारी खड़ी करते हैं, मोमेंटम चेंज कर सकते हैं'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कहते हैं कि बाबर के पास बल्लेबाजी के लिए एक बेहद शानदार स्वभाव है. वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. स्टार्क कहते हैं, 'उनके पास हर तरह के शॉट हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पारी को बनाते हैं, बेहद आक्रामक होकर वह मैच को आपसे दूर भी ले जा सकते हैं, वह मोमेंटम चेंज करने की काबिलियत रखते हैं. उम्मीद करते हैं कि इस दौरे में हम उन्हें शांत रख पाएंगे.'


यह भी पढ़ें...


PAK vs AUS: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ यह मिस्ट्री स्पिनर