BGT 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, भारतीय टीम अभी भी मझधार में अटकी हुई है और इसका कारण भारतीय टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी रही है. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने है कि हावी होने की अति-उत्सुकता इंदौर में भारत के हार का कारण बन गई.


इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ट्रैविस हेड ने 58 गेंदों में 49 रनों की एक नाबाद और तेज पारी खेलकर आसानी से पार कर लिया और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में सिर्फ 197 रन ही बना सकी थी, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 2.5 दिन में ही मैच गंवा बैठे.


रवि शास्त्री ने बताए हार के कारण


भारत के इस प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि, अति-आत्मविश्वास आपके साथ ऐसा ही करता है. अगर आप चीजों को हल्के में लेंगे तो खेल आपको नीचे गिरा देगा. उन्होंने कहा कि अगर आपके अंदर ओवर कॉन्फिडेंस आ जाएगा, आप किसी भी चीज को हल्के में लेना शुरू कर देंगे और खुद चौकन्ने नहीं रहेंगे तो खेल आपको सबक जरूर सिखाएगी.


इसके अलावा शास्त्री ने यह भी कहा कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने की अति-उत्सुकता भी इस शर्मनाक हार का एक निर्णायक कारण बनी है. पूर्व भारतीय कोच ने बताया कि भारत को इन्हीं सभी कमियों की वजह से ऐसी हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टीम को एक या दो कदम पीछे जाकर अपने गलतियों का विश्लेषण करना चाहिए. 


अब भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी. उस मैच में अगर भारत को जीत मिलती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बयां किया वायरल वीडियो का सच, बताया किस मुद्दे पर ईशान किशन से कर रहे थे बात