Pat Cummins Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप से पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है... ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चोट से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पैट कमिंस भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कलाई की चोट से नहीं उबर पाए हैं. इस वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पैट कमिंस का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. दरअसल, अगर पैट कमिंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाते हैं तो कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलियाई की टीमें 8 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.






पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की एशेज सीरीज


पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मैदान पर दिखे थे. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीते, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला अपने नाम किया. जबकि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा. लेकिन पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. इस तरह एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज रिटेन करन में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


Indian Team: पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने की टीम इंडिया के फ्यूचर की पहचान, बोले- इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है...