World Cup 2019: टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा है. भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन फिंच ने माना है कि भारत टीम ऑस्ट्रेलिया पर हर लिहाज से भारी रही.


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (117) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 352 रन बनाए जबकि मौजूदा चैम्पियन टीम 316 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की यह दो मैचो में दूसरी जीत है जबकि आस्ट्रेलिया को तीन मैचों में पहली हार मिली.

मैच के बाद फिंच ने कहा, "यह उन मैचों में से एक है, जिसमें उन्होंने (भारत) ने हमें दोयम साबित किया है. हमने इस मैच में ज्यादा रन दे दिए थे. यही हमारी हार का कारण बना."

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा और विश्व कप में अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.

यही नहीं, भारत ने विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी जीत दर्ज की. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से आठ बार आस्ट्रेलिया जीता है. इसमें 2003 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है. आस्ट्रेलियाई टीम अपने अगले मैच में बुधवार को पाकिस्तान का सामना करेगी.