साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आज विश्व कप 2019 का 15वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें साउथम्प्टन के हैम्पशायर बॉल मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का यह चौथा मुकाबला होगा जबकि वेस्टइंडीज अपना तीसरा मैच खेलेगी.

Continues below advertisement

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम को किसी भी हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना ही होगा. इससे पहले खेले गए फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली यह टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने विश्व कप 2019 में संतोजनक शुरूआत की है. अपने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एकतरफा जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

Continues below advertisement

ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास हो गया है. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यहमैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?

कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 15वां मुकाबला ?

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप 2019 का 15वां मैच साउथम्प्टन के हैम्पशायर बॉल मैदान पर खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?

साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?

विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.