AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में गेंदबाजों का कहर जारी है. पहले दिन यहां 12 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन 14 विकेट गिरे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने कहर बरपाया तो दूसरे दिन वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने कंगारुओं को विशाल लीड लेने से रोक दिया. इसके बाद दूसरे दिन के आखिरी सेशन में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे.


मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. यहां जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट झटककर वेस्टइंडीज को महज 188 पर ढेर कर दिया. बाद में कंगारुओं ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 59 रन पर दो विकेट गंवा दिए. आज (18 जनवरी) जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहले सेशन में वेस्टइंडीज ने अच्छी वापसी करते हुए 150 के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट झटक लिए. हालांकि ट्रेविस हेड के शतक (119) ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया.


शमार जोसेफ के 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 283 रन पर खत्म की. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा (45) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 का आकड़ा नहीं छू सका. यहां डेब्यू टेस्ट खेल रहे शमार जोसेफ ने 5 विकेट झटके. इस तरह पहली पारी में कंगारुओं को 95 रन की लीड मिली. यहां तक तो मुकाबला कुछ हद तक टक्कर का लग रहा था लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज थोड़ा भी संघर्ष नहीं कर पाए और दिन का खेल खत्म होने तक 73 रन पर ही 6 विकेट गंवा बैठे.


जोश हेजलवुड का कहर
यहां जोश हेजलवुड ने कोहराम मचाया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के शुरुआती चारों विकेट उन्होंने ही झटके. यह चारों बल्लेबाज चार रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (1), टागेनरिन चंद्रपॉल (0), एलिक अथानाजे (0) और कावेम होगडे (3) 40 रन के कुल योग के भीतर ही पवेलियन लौट गए. किर्क मैकैंजी (26) और जस्टीन ग्रीव्स (24) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन इन्हें भी मामूली स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. जोशुआ डा सिल्वा 17 रन बनाकर नाबाद हैं. वह मैच के तीसरे दिन अल्जारी जोसेफ के साथ मिलकर विंडीज पारी को आगे बढ़ाएंगे. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज अभी भी 22 रन से पीछे चल रही है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AFG: विराट कोहली की चौंका देने वाली फील्डिंग, हैरतअंगेज छलांग लगाकर रोकी थी बाउंड्री; देखें वीडियो