AUS vs SA Semi-Final Possible Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की भिड़ंत आज (16 नवंबर) दोपहर दो बजे शुरू होगी. दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबलों में दोनों ही टीमों को 7-7 जीत मिली थी. हालांकि हेड टू हेड मैच में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से करारी शिकस्त दी थी. वैसे, पिछले चारों हेड टू हेड मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने कंगारुओं को पटका है लेकिन बात जब सेमीफाइनल की आती है तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ ही जाता है.


पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नॉक आउट मुकाबलों में रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. उधर, दक्षिण अफ्रीका आज तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वह आज तक किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंची है. आज प्रोटियाज के पास खुद पर से चोकर्स का दाग हटाने का अच्छा मौका है.


कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्तमान में लाजवाब है और ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी टूर्नामेंट्स में बादशाहत जग जाहिर है, तो कहा जा सकता है कि आज का मुकाबला रोमांच की हद पार कर सकता है. इस बड़े मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है, यहां जानते हैं...


ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन और स्टोयनिस में कन्फ्यूजन
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में लाबुशेन और स्टोयनिस दोनों को बाहर रखा था लेकिन आज के मैच में इन दोनों में से कोई एक प्लेइंग-11 में शामिल होगा. लाबुशेन की संभावना यहां ज्यादा बनती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में स्टोयनिस की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले और भी प्लेयर हैं लेकिन लाबुशेन की तरह एक छोर संभालने वाले केवल स्मिथ ही बच जाते हैं. इसके अलावा कंगारू टीम को प्लेइंग-11 के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उसके लिए अपने बाकी 10 प्लेयर्य तय ही हैं.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.


दक्षिण अफ्रीका में बवुमा पर सस्पेंस
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कप्तान तेम्बा बवुमा के आज सेमीफाइनल खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. उन्हें हैमस्ट्रिंग में खींचाव आया है. टॉस के वक्त ही उन पर स्थिति साफ होगी. अगर वह नहीं खेलते हैं तो रीजा हेंडरिक्स ओपनिंग आएंगे और मारक्रम टीम को लीड करेंगे. इसके साथ ही लुंगी एनगिडी और जेराल्ड कोएत्जी में भी कन्फ्यूजन हो सकता है. वैसे कोएत्जी के खेलने की संभावना ज्यादा बन रही है. आज ईडन गार्डन्स में स्पिन ट्रेक हो सकता है, ऐसे में शम्सी को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.


दक्षिण अफ्रीकी की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान)/रीजा हेंडरिक्स, रासी वान डेर डूसैं, एडजन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन/आंदिले पेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी/जेलाल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी. 


यह भी पढ़ें...


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका? फाइनल में टीम इंडिया से कौन लेगा टक्कर; आज ईडन गार्डन्स पर होगा फैसला